नासा ने अंतरिक्ष के रहस्यमय क्षेत्र को जानने हेतु सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया,NASA launches satellite to know mysterious region of space

नासा ने अंतरिक्ष के रहस्यमय क्षेत्र को जानने हेतु सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया

NASA launches satellite to know mysterious region of space,nasa
                                                    https://upscaspirantindia1991.blogspot.com/


नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने पृथ्वी के आयनोस्फेयर के गतिशील क्षेत्रों का पता लगाने हेतु एक उपग्रह आइकन (ICON) लॉन्च किया है. साथ ही यह पृथ्‍वी के ऊपरी वातावरण का अध्‍ययन करेगा. नासा का यह आइकन सैटेलाइट दो साल की देरी से लांच किया गया है.
सैटेलाइट आयोनोस्‍फेरिक कनेक्‍शन एक्‍सप्‍लोरर (आइकन) को फ्लोरिडा तट के पास अटलांटिक महासागर के ऊपर से एक विमान से लॉन्च किया गया था. सैटेलाइट के प्रक्षेपण के पांच सेकेंड बाद सैटेलाइट में लगे रॉकेट ने इसे पूर्व निर्धारित पथ पर लेकर गया.
आइकन मिशन के बारे में
• यह सैटेलाइट रहस्‍यमयी तथा गतिशील क्षेत्र का पता लगायेगा. इसे साथ ही अंतरिक्ष और पृथ्‍वी के मौसम के बीच का लिंक भी पता करना है.
• यह सैटेलाइट पृथ्‍वी के ऊपरी वातावरण का अध्‍ययन करेगा. नासा की सैटेलाइट आइकन यह भी पता लगाएगी कि कहां पर अंतरिक्ष तथा हवा का मेल होता है.
• आइकन के साथ चार उपकरण को भी अंतरिक्ष में भेजा गया है. इसमें से एक उपकरण हवा की गति और तापमान मापेगी, दूसरा उपकरण एक आयनों की गति तथा तीसरा और चौथा उपकरण दो अल्‍ट्रावॉयलेट कैमरे आयन से निकलने वाले प्रकाश को मापने हेतु भेजे गये हैं.
• यह सैटेलाइट हवा एवं अंतरिक्ष के मिलन वाले रहस्‍यमयी तथा गतिशील क्षेत्र का पता लगायेगा.
• इस सैटेलाइट के द्वारा पृथ्‍वी के मौसम और अंतरिक्ष के बीच संबंध का भी पता लगाया जायेगा.
• वैज्ञानिकों को इस क्षेत्र के बारे में मिलने वाली अधिक से अधिक जानकारी के आधार पर पृथ्‍वी की कक्षा में अंतरिक्ष यात्री और यान दोनों को ज्‍यादा से ज्यादा सुरक्षा दी जा सकेगी.
• यह सैटेलाइट यह भी पता लगायेगा कि आयनोस्फेयर में दोनों का आपसी तालमेल कैसा है.
• आयनोस्फेयर ऊपरी वातावरण का आवेशित भाग है जिसका विस्तार कई किलोमीटर ऊपर तक है. यह भाग हमेशा परिवर्तित होता रहता है क्योंकि अंतरिक्ष का मौसम ऊपर से तथा धरती का मौसम नीचे से इसे प्रभावित करता है.
• वैज्ञानिक इस अध्ययन के साथ अंतरिक्ष एवं पृथ्वी के मौसम के बीच लिंक को समझने में सक्षम होंगे.
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment