economics

अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स

ग्लोबल बायो-इंडिया समिट, 2019

भारत में पहली बार ग्लोबल बायो-इंडिया समिट का आयोजन 21 से 23 नवम्बर, 2019 के बीच किया जायेगा। इसका आयोजन BIRAC तथा विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य देश में निवेश को आकर्षित करना है।

महत्व

  • बायोटेक को मेक इन इंडिया 2.0 में एक मुख्य सेक्टर के रूप में चिन्हित किया गया है।
  • इस इवेंट का उद्देश्य 30 देशों के स्टेकहोल्डर्स को एकत्रित करना है।
  • इसमें 200 एग्जिबिटर तथा 250 से अधिक स्टार्टअप्स हिस्सा लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में केन्द्र तथा राज्यों की नियामक संस्थाएं  भी हिस्सा लेंगी। इस शिखर सम्मेलन में लगभग 3500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
  • भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बायोटेक्नोलॉजी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
  • जीडीपी की वृद्धि दर को बढ़ाने में बायोटेक्नोलॉजी की भूमिका महत्वपूर्ण है।

शिखर सम्मेलन के उद्देश्य

  • अनुसन्धान तथा विकास के क्षेत्र में सहयोग व फंडिंग के लिए अवसरों को चिन्हित करना।
  • अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से बड़ी परियोजनाएं आकर्षित करना।
  • बायो-एग्रीकल्चर, बायो-एनर्जी, बायो-इंडस्ट्रियल, बायो-मैन्युफैक्चरिंग, बायो-सर्विस इत्यादि सब-सेक्टर पर चर्चा करना।


बीएसएनएल बहाली योजना

केन्द्रीय कैबिनेट ने 23 अक्टूबर, 2019 को बीएसएनएल तथा एमटीएनएल के पुनर्जीवन के लिए प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। इसके लिए 4जी स्पेक्ट्रम का आबंटन किया गया है। एमटीएनएल बीएसएनएल की सब्सिडी के रूप में कार्य करेगा। बीएसएनएल के लिए चार चरणों वाली पुनर्जीवन योजना की घोषणा की गयी है। भारत सरकार ने सोवरिन बांड्स के द्वारा 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना भी बनायी है।

महत्व

पिछले कुछ समय से बीएसएनएल और एमटीएनएल घाटे में चल रहे हैं। एमटीएनएल (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) एक सरकारी इकाई है, यह नई दिल्ली, मुंबई तथा मॉरिशस में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है। इसकी स्थापना 1 अप्रैल, 1986 को हुई थी। वर्तमान में एमटीएनएल में 25,000 से अधिक कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।
बीएसएनएल का घाटा लगभग 14,000 करोड़ रुपये है, 2018-19 के दौरान बीएसएनएल का राजस्व 19,308 करोड़ रुपये था। जबकि 2019 में एमटीएनएल का घाटा 755 करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि इन कंपनियों को अभी अपने कर्मचारियों के वेतन के भुगतान करना भी शेष है। दोनों कंपनियों का कुल ऋण लगभग 40,000 करोड़ रुपये है।
70,000 करोड़ रुपये की विलय योजना तथा 4जी स्पेक्ट्रम के द्वारा यह कंपनियां राजस्व का सृजन कर सकती हैं।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment